वाराणसी। महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह, मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मिर्जापुर के विद्या परिषद के सदस्य बनाए गए हैं। गौरतलब है कि डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष और विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी भी हैं। डॉ. सिंह को विद्या परिषद के सदस्य बनाए जाने पर काशी विद्यापीठ के सहायक कुलसचिव डॉ. आनन्द कुमार सिंह, ए.डी.जी.सी. वाराणसी एडवोकेट डॉ. प्रमथेश पाण्डेय, गंगापुर परिसर के पूर्व प्रभारी डॉ. नंदू सिंह, डॉ. सुनील पाण्डेय, डॉ. श्रुति प्रकाश द्विवेदी, डॉ. श्रीराम त्रिपाठी, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. चंद्रशील पाण्डेय, देवेन्द्र गिरि आदि ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।
