वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर गुरुवार को विभाजन विभीषिका के दौरान विस्थापित परिवारों के सदस्यों के साथ त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में 02 मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई। पंत प्रशासनिक भवन के सामने स्थित बापू प्रतिमा के पास आयोजित मौन श्रद्धांजलि सभा में कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के प्रतिनिधि प्रो. सुधीर कुमार शुक्ल, कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नागेन्द्र कुमार सिंह, उप कुलसचिव हरीश चन्द सहित विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, कर्मचारीगण ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा विश्वविद्यालय के सभी संकायों, संस्थानों व विभागों में भी मौन श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई, जिसमें प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं श्रद्धांजलि दी।
