EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

'आधुनिक जगत में नये आयाम लेकर आ रही है समाज कार्य की शिक्षा'
  • 151000003 - VAISHNAVI DWIVEDI 0 0
    14 Aug 2025 20:25 PM



समाजकार्य विभाग, काशी विद्यापीठ का मनाया गया 79वां स्थापना दिवस

वाराणसी। समाजकार्य विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का गुरुवार को 79वां स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि कक्ष विद्यापीठ के पूर्व कुलपति डॉ. पृथ्वीश नाग ने कहा कि समाज कार्य की शिक्षा आधुनिक जगत में नये आयाम लेकर आ रही है तथा अनेक ऐसे क्षेत्र विकसित हो रहे है, जिनमें समाज कार्य व्यवसाय के प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है। अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. महेन्द्र मोहन वर्मा ने बताया कि प्रगतिशील विभागों में से एक है, जिसकी स्थपना 15 अगस्त 1947 को प्रो. राजाराम शास्त्री के नेतृत्व व मार्गदर्शन में हुयी थी। प्रो. वर्मा ने प्रतिवर्ष प्रो. राजाराम शास्त्री मेमोरियल लेक्चर 21 अगस्त को उनकी पुण्य तिथि पर करवाने की घोषणा की। इस अवसर पर डाॅ. संदीप गिरि, जो कि लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर नियुक्त हुए हैं, को भावभीनी विदाई दी गयी तथा विभाग की ओर से उन्हे विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया। यही सम्मान डाॅ. भारती कुरील को भी दिया गया। साथ ही प्रो. शैला परवीन, डाॅ. चन्द्रशेखर सिंह, रंजन तिवारी, सुनील कुमार गुप्ता, ऋषिकेश चौबे एवं मुन्नालाल मौर्या को उनकी कर्मठता एवं विभाग के प्रति दायित्वबोध के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में इस वर्ष भागीदारी करने वाले प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 100 छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया। प्रो. बंशीधर पाण्डेय ने संस्था की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर विभाग के न्यूज लेटर के तीसरे अंक का विमोचन किया गया। स्वागत कार्यक्रम की संयोजक प्रो. शैला परवीन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अनिल कुमार चौधरी ने किया।



Subscriber

187750

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश