सरपंच सोनू राणा की अगुवाई में खैरवाया में हर घर तिरंगा — मनोज दुबे
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया ग्वालियर गुरुबार के दिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी की मंशानुसार दो अगस्त से पन्द्रह अगस्त तक तीन चरणों में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान के तीसरे और अंतिम चरण में आज मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, योजना आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग विकास खण्ड भितरवार के विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी मनोज दुबे की उपस्थिति में ग्राम पंचायत खैरवाया के सरपंच एवं प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष सोनू राणा के नेतृत्व हायर सेकेंडरी स्कूल से तिरंगा यात्रा प्रारंभ होकर गाँव के माता मंदिर पर पूर्ण हुई इसी तरहग्राम पंचायत सिंघारन में प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष गौरव भार्गव ग्राम पंचायत पचौरा में प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया इस अवसर पर उपस्थित विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी मनोज दुबे ने कहा कि विकास खण्ड भितरवार में पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास के साथ जन अभियान परिषद के समन्वय से नगर आंतरी, नगर भितरवार के साथ व्यासी ग्राम पंचायतों में तिरंगा फहराने अभियान चलाया गया है जिसमें शासन और समाज के बीच राष्ट्रप्रेम देशभक्ति का माहौल निर्मित हुआ है खैरवाया सरपंच सोनू राणा ने कहा है कि जब हम गाँव की गलियों से शहरों की सड़कों तक तिरंगा फहराने का अभियान चला रहे हैं जो भारत माता के तिरंगा अभिषेक के समान हैं आज हर घर तिरंगा फहराने अभियान जन जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकता, नवांकुर, प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर सखियों के साथ स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में सहभागिता कराकर भारत माता का तिरंगा अभिषेक किया है राजेश शिवहरे 151168597
