फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी/ इटावा। जनपद इटावा में लायन्स क्लब भरथना राधे राधे द्वारा होली पॉइंट एकेडमी के सहयोग से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस दौरान तहसीलदार, विक्रम सिंह थाना प्रभारी, एम.जे.एफ लायन प्रदीप चंद्र पाण्डेय, लायन सुरेश शारदा, लायन निशांत पोरवाल(एडवोकेट), लायन सुबोध दीक्षित (एडवोकेट), लायन गोविन्द शारदा, लायन संजय पोरवाल, लायन कुलदीप त्रिपाठी, लायन भानु वर्मा, लायन अनिल पोरवाल, लायन गुरुचरण खालसा, लायन मयंक पोरवाल, लायन ई. हिमांशु गुप्ता, लायन गोविन्द माहेश्वरी, लायन सी.के शुक्ल, रिषभ पोरवाल व पुलिस स्टाफ आदि की उपस्थिति रही । रिपोट : शिवम कुमार गोस्वामी 151161313
