हरिद्वार। आनन्दमयी पुरम दक्षरोड़ कनखल स्थित श्री महर्षि ब्रह्महरि उदासीन आश्रम में महंत दामोदर शरण दास के संयोजन एवं सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों के सानिध्य में 28वे निर्वाण महोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि समाज को धर्म और अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करने के साथ मानव सेवा में संत महापुरूषों ने हमेशा प्रमुख भूमिका निभायी है। महंत दामोदर शरण दास महाराज श्री महर्षि ब्रह्महरि उदासीन आश्रम की सेवा परंपरा को आगे बढ़ाने के साथ सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में भी उल्लेखनीय योगदान कर रहे हैं। भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि धर्म और मानव सेवा के लिए सर्वस्व अर्पण करने वाले संत महापुरूषों के सानिध्य में ही श्रद्धालु भक्तों का कल्याण होता है। सदैव देश और समाज के कल्याण के लिए ईश्वर भक्ति में लीन रहने वाले महंत दामोदर शरण महाराज आदर्श संत हैं। सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए महंत दामोदार शरण महाराज ने कहा कि पूज्य गुरूजनों से मिले ज्ञान और शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए आश्रम की सेवा परंपरा का विस्तार करना ही उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य है। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि महंत दामोदर शरण दास महाराज का त्याग, तपस्या और सेवा से परिपूर्ण जीवन सभी के लिए आदर्श है। कार्यक्रम का संचालन स्वामी रविदेव शास्त्री ने किया। इस अवसर पर स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, महंत गोविंददास, डा.विष्णु दत्त राकेश, स्वामी हरिहरानंद, महंत कौशलपुरी, महंत राघवेंद्र दास, महंत जयेंद्र मुनि, स्वामी चिदविलासानंद, स्वामी दिनेश दास, स्वामी शिवानंद, बाबा हठयोगी, महंत रघुवीदास, महंत गंगादास, स्वामी भगवत स्वरूप, महंत कैलाश मुनि, स्वामी विज्ञानानंद सहित अनेक संत महापुरूष और प्रेम बंसल, सरोज बंसल, अदिश मोदी, राकेश बंसल, सीमा बंसल, डोली, मीनू गोयल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे। रिपोर्ट मनोज सिंह 151008265
