यात्रा के दौरान राष्ट्रभक्ति के नारे लगाकर दिया गया एकता का संन्देश
आंधी हो या तूफान हम करेंगे वीरों का सम्मान डॉ जी के सिंह अधीक्षक नौपेडवा
यूपी जौनपुर शासन के निर्देश के क्रम में हर घर तिरंगा अभियान बक्शा सीएससी नौपेडवा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तिरंगा यात्रा, जिसके क्रम में आज डॉ जी के सिंह और डॉ मनीष सोनकर डॉ आलोक रघुवंशी डॉ मनीष मिश्रा डॉ जनार्दन यादव हेमंत मिश्रा ब्लॉक डाटा प्रबंधक प्रदीप कुमार चौधरी राकेश कुमार स्वस्थ शिक्षा अधिकारी और सौरभ कुमार बीपीएम नितेश कुमार बीसीपीएम के संयुक्त नेतृत्व में और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ आम जनमानस की उपस्थिति मे सीएससी नौपेडवा से लेकर नौपेडवा मार्केट मई मोड लक्कड़ मंडी होते हुए और गल्ला मंडी होते हुए सीएससी नौपेडवा से उत्साहपूर्वक ऐतिहासिक और भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। यात्रा के दौरान रैली में उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा का नारा लगाते हुए देश भक्ति और एकता का सन्देश दिया। जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, प्यारे बच्चों और नागरिकों ने इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिया कि आंधी हो या तूफान हम करेंगे वीरों का सम्मान। और हम सब एक है और इस रैली के माध्यम से हाथ मे तिरंगा लेकर आज हम सब ने वीर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर सपूतों को नमन किया जिन्होने हमें आजादी दिलाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर जीके सिंह ने रैली में सम्मिलित हुए समस्त गणमान्य लोग और पत्रकार बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और हर घर अभियान अंतर्गत अपने अपने घरों पर तिरंगा प्रदर्शित करने की अपील भी की। रैली में समूह की महिलाओं, किसानों, शिक्षकगणों और आमजन ने भी प्रतिभाग किया। आइये सुनते हैं डॉक्टर जीके सिंह की जुबानी देखे जौनपुर से नरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट 151172645
20250814152309834748827.mp4
20250814152328584218053.mp4
20250814152345855888142.mp4
2025081415235937274077.mp4
20250814152411703777682.mp4
20250814152423217601300.mp4
20250814152438139343303.mp4
