मरदह गाज़ीपुर । थाना क्षेत्र के राजभर बस्ती में युवती की सर्पदंश से मौत हुई । जानकारी के मुताबिक बता दे कि राजभर मरदह बस्ती में लक्ष्मी राजभर 13 त्रिभुवन राजभर रोजाना की बाती रात रोजाना की तहर खाना खाकर अपने कमरे में अपने मां और बहनों के लोगों के साथ सोने चली गई देर रात करीब डेढ़ बजे लक्ष्मी को कुछ काटने का आभास हुआ उसमें अपने परिजनों से बताया तो परिजनों से क्या कटा इसकी जानकारी के लिए इधर उधर देखने लगे मौके पर कुछ न मिलने से उन्होंने उसे नजदीकी अस्पताल ले जा रहे थे कि अचानक रस्ते में मौत हो गई। मृत्यु की सूचना प्रकार परिजनों में हाहाकार मच गया। वहीं माता सुनैना देवी सहित परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतिका के 3 बहन 2 भाई है वहीं सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस और राजस्व की टीम द्वारा आगे की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टपार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। वहीं इस संबंध में मरदह थानाध्यक्ष प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी है। रिपोर्ट -आर्यन सिंह 151176333

