उत्तराखंड,नैनीताल: नाटकीय ढंग से नैनीताल जिला पंचायत के गायब पांचों सदस्य आए सामने, क्या ‘चौंकाने’ वाला बयान दिया सुनिए! नैनीताल : विगत4 अगस्त की सुबह जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान जिला पंचायत कार्यालय के निकट से बलपूर्वक उठाये गए जिला पंचायत सदस्यों ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वे अपनी मर्जी से घूमने गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके बारे में मीडिया में व अन्य माध्यमों से दुष्प्रचार न किया जाय। उन्होंने अपने परिजनों से भी चिंता न करने को कहा है। इन जिला पंचायत सदस्यों में डिगर मेवाड़ी, विपिन जंतवाल, दीपक बिष्ट, तरूण शर्मा व प्रमोद कोटलिया शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें आज रात तक उनके घर पहुंचाने का वायदा किया है। उधर पुलिस ने कांग्रेसियों को आश्वासन दिया था शुक्रवार की 12:00 तक रात्रि सभी पहुंच जाएंगे, समाचार लिखे जाने तक पांचो अपने आवास पर नहीं पहुंचे हैं, इधर कांग्रेसी अगला कदम क्या उठाएंगे, कोई भी कांग्रेस नेता कुछ भी कहने से बच रहा है l
