EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पति से असंतुष्ट बीवी किस हद तक जा सकती है?
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 2 1
    14 Aug 2025 10:43 AM



पति से असंतुष्ट बीवी किस हद तक जा सकती है?

अगर बात करे 90 की दशक की तो पति से असंतुष्ट पत्नी को ऐसे घर में भी पत्नि को सांप दिखाई देते है।जिस मखमली फर्श पर पैर गंदे भी नही होते है। अपने ऊपर भूत प्रेत ऊपरी बाधा होने का नाटक भी कर सकती है। ये एक सच्ची घटना है जब में एक पेपर मील में स्टोर में हेल्पर के पद पर कार्यरत था । तो मेरी मुलाकात वहा पर काम करने वाले एक पेंटर से हो गई । वो बहुत हंसमुख स्वभाव का था तो जल्द ही हम दोनो अच्छे दोस्त हो गए ।हम lunch time में साथ बैठकर ही खाना खाते थे । उसकी शादी को करीब एक साल हो गया था । कुछ दिनों से वो कुछ ज्यादा ही परेशान दिख रहा था ।मैने पूछ ही लिया भाई क्या क्या बात है ।कुछ परेशानी है क्या वो बोला भाई 5 हजार रूपए दे दे ।पत्नी की तबियत खराब है ।उसको सपने में घर में सांप दिखाई दे रहे है। कभी झाड़ू लगाते हुए भाग खड़ी होती है ,कभी बर्तन मांजते हुए चिल्लाते हुए भाग खड़ी होती है सांप सांप चिल्लाकर।उसको राजस्थान लेकर जाना है। पैसे मेरे पास भी नही तो कंपनी से 6 हजार की सैलरी उसको एडवांस दिलवा दी इंचार्ज की खुशामद कर के। ये सब करने के बाद कुछ दिन तो सामान्य रहा इसके बाद फिर से वही चालू अबकी बार नया नाटक ।मुझे यहा बुढ़िया दिखाई दे री।मुझे एक बहुत बड़ा आदमी सफेद कपड़ों में दिखाई दे रा। वो पेंटर बहुत साधारण किस्म का आदमी था । तीन बहनों में सबसे बड़ा वो ही था ।ऊपर से 6 हजार की सैलरी । बेचारा फिर से preshan rahne लगा। कभी उस भगत जी के पास लेकर जा कभी उस भगत जी के पास ।पैसे फूंक रा अपनी पटनी के ऊपर बस किसी तरह से ठीक हो जा ।इसी चक्कर में 50 हजार का कर्जा कर लिया। पर वो नी ठीक होने का नाम ले रही ।जहा भी कोई बता दे वही लेकर जा दिखाने ।अब एक हमारे गांव में एक भी एक वृद्ध ओझा स्त्री थी । अगर किसी का कोई सामान गुम हो जाता था तो वो बता देती थी की किसने चुराया है । या वो सामन अब कहा पर है ।में कहने लगा भाई एक बार उसे भी दिखा कर देख ले। वो कहने लगा जब मैने इतनी जगह दिखा लिया वहा से कुछ आराम नही लगा तो वह क्या आराम लगेगा ।में ने कहा दिखाने में क्या जा रहा ।जहा इतनी जगह दिखा लिया एक और सही ।अगले में और उसकी पत्नी और वो तीनो पहुंच गए उस ओझा के पास। जाकर उसने उस ओझा को पूरी A2z बात बाटायी ।अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में भी बताया। अब पूरी बात सुनने के बात वो ओझा उसे अपने साथ झोपड़ी में ले गई । करीब 2 घंटे बाद आई ।उसके बाद आकार बोली कल इसके मां बाप को लेकर आना । अगले दिन उसने अपनी ससुराल पता कर दिया। तीसरे दिन अपनी सास ससुर patni ko लेकर फिर उस ओझा के पास गया । उस ओझा ने उसकी मां से कहा जब इसे इसके साथ नही रहना है तो ये तुम्हारी लड़की इतना नाटक क्यों कर रही है ।इस लड़के को भी कर्जे में बांध कर रख दिया । Darshal उस ओझा ने उसकी पत्नी को अपने विश्वास में लेकर उसकी मुख्य समस्या पूछी तो उसने क्लियर बता दिया की मुझे उसके साथ नही रहना है ।फिर उसने अपनी पत्नी को उसके माता पिता के साथ च्लती कर दी थी । पर कुछ स्त्री ऐसे भी होती है जो पति से असंतुष्ट होने पर sauhaagraat से अगले दिन ही क्लियर मना कर देती है ।मुझे नही रहना इसके साथ । ऐसा ही एक एक केस हमारे गांव में भी हुआ था । दुलहन 7 दिन तक अपनी sasuraal में रही उसके बाद अपने मायके वापस आग्यी। जब उसके ससुराल वाले लेने गए तो क्लियर मना कर दिया ।मुझे नही जाना ।साफ शब्दों में कह दिया रोटी तो मुझे अपने घर में भी मिल रही थी मजे के लिए ही तो शादी करवाई थी अब वो मजा न मिले तो क्या फायदा  शादी करन इस लेख के दो पहलू हैं सोच और समझा अपनी 

 



Subscriber

187788

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश