फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजू ने बताया है कि उ0प्र0 सरकार की मंशानुरूप अपर पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन तथा आपात सेवा उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में उ0प्र0 अग्निशमन तथा आपात सेवा द्वारा विभिन्न ब्लाकों पर अग्निसुरक्षा के दृष्टिगत अग्नि सचेतकों व फायर वालन्टियर का चयन करते हुये उ0प्र0 अग्निशमन तथा आपात सेवा नियमावली-2024 के नियम-55 एवं अनुसूची-7 के अनुसार कतिपय विशिष्ट श्रेणी के भवनों हेतु अग्नि सुरक्षा अधिकारी एवं अग्नि सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति अनिवार्य की गयी है। उन्होने बताया है कि अग्निशमन तथा आपात सेवा प्रतापगढ़ के फायर स्टेशन सदर, लालगंज व कुण्डा में अग्निसचेतक/फायर वालन्टियर हेतु दिनांक 18 अगस्त 2025 से 07 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी (उम्र 18 से 40 वर्ष) प्रशिक्षण हेतु अपने नजदीकी फायर स्टेशन सदर, लालगंज व कुण्डा में समय से सम्पर्क करें। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
