फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। सिढपुरा थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर पर ट्रक ने बाइक सवार धर्मवीर को बचाने के लेकर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया बाइक सवार को पुलिस द्वारा सिढपुरा सीएससी में भर्ती कराया गया और सूचना परिजनों को दी। चिकित्सकों द्वारा हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में धर्मवीर की मौत हो गई। पिता ने बताया उनके बेटे की शादी शिवानी से 1 वर्ष पूर्व हुई थी । उनका बेटा अपनी ससुराल किसौल किलोनी थाना क्षेत्र सुन्नगढ़ी से बाइक द्वारा सिडढपुरा थाना क्षेत्र के गांव नर्रई अपने साढू के घर जा रहे थे, तभी उनका एक्सीडेन्ट हो गया। सिढपुरा थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया मृतक के परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। ट्रक पुलिस के कब्जे में है। चालक मौके से फरार है। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 150122222
