यूपी प्रयागराज । हंडिया थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर 1:00 बजे एक बड़ी दुर्घटना हुई ऊपरदहा गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए घायलों में घोराली गांव निवासी 65 वर्षी प्रेम नारायण मिश्रा उनकी 60 वर्षीय पत्नी सीता देवी और दो में बच्चौ मैं 8 वर्षीय परी मिश्रा और 7 वर्षीय अंजल मिश्रा को छोटे आई और वही पेट्रोलिंग अफसर विशाल तिवारी तुरंत मौके पर पहुंचे उन्होंने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊपरदहा पहुंचाया और और वहीं स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया और दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया और मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी बारात शरद सिंह और उप निरीक्षक उदय नारायण यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात बहाल कराया और इस संबंध में इंस्पेक्टर हटिया नितेंद्र कुमार शुक्ला का कहना है कि मामला संज्ञान में है घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है हालात सामान्य बताई जा रही है । देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोट 151045438

20250813104130022464001.mp4
20250813104338704771334.mp4
2025081310460872534141.mp4