प्रयागराज हंडिया तहसील अंतर्गत बरौत क्षेत्र के ग्राम सभा अतरौरा में कजरी के दिन कुड़ी कबड्डी प्रतियोगिता के साथ साथ और गांव की जितनी लड़किया और ससुराल से आकर कजरी गाती है और हांडी उनके भाई फोड़ते है ये परम्परा 200 साल से चली आ रही है और गांव के जो बड़े बुजुर्ग है वो बताते है कि ये परम्परा बहुत ही पुरानी है उनके दादा परदादा के समय से चला आ रहा है। आज अतरौरा ग्राम सभा के लोग सब इकट्ठा होकर कुड़ी और कबड्डी का आनंद लेते है और गांव की लड़किया कजरी गा कर और कजरी खेलते हुए तालाब में जरई को बोरती है और जरई तालाब में बोरते समय अपने भाइयों की लंबी उम्र की प्रार्थना करती है और अपने भाइयों के सर पर जरई को बांधने से भाई की लंबी उम्र होती यह पूर्वजों द्रार बताया जाता है। ग्राम सभा में सभी युवा और बुजुर्ग को इकट्ठा करके सर्वेश पाण्डेय ने कहा कि विरासत के रूप में ये हम सब को पूर्वजों ने दिया है। इसका देखभाल व आगे ले जानी की जिम्मेदारी हम सब की है। इस बीच राकेश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, पारसनाथ गिरी, गोपाल मिश्रा, संतोष पांडेय, रत्नाकर पांडेय, रौशन पाण्डेय, सज्जन पाण्डेय, तमस, गोलू, संतोष शुक्ला, सचिन गिरी, उत्सव, मनीष, कमल व ग्राम सभा सिकरहा अतरौरा के बहुत ज्यादा मात्रा में लोग मौजूद रहे। रिपोट - प्रदीप मिश्रा 151045438
