EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

अतरौरा में कजरी के दिन कुड़ी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
  • 151045438 - PRADEEP MISHRA 200 4000
    13 Aug 2025 08:29 AM



 प्रयागराज हंडिया तहसील अंतर्गत बरौत क्षेत्र के ग्राम सभा अतरौरा में कजरी के दिन कुड़ी कबड्डी प्रतियोगिता के साथ साथ और गांव की जितनी लड़किया और ससुराल से आकर कजरी गाती है और हांडी उनके भाई फोड़ते है ये परम्परा 200 साल से चली आ रही है और गांव के जो बड़े बुजुर्ग है वो बताते है कि ये परम्परा बहुत ही पुरानी है उनके दादा परदादा के समय से चला आ रहा है। आज अतरौरा ग्राम सभा के लोग सब इकट्ठा होकर कुड़ी और कबड्डी का आनंद लेते है और गांव की लड़किया कजरी  गा कर और कजरी खेलते हुए तालाब में जरई को बोरती है और जरई तालाब में बोरते समय अपने भाइयों की लंबी उम्र की प्रार्थना करती है और अपने भाइयों के सर पर जरई को बांधने से भाई की लंबी उम्र होती यह पूर्वजों द्रार बताया जाता है। ग्राम सभा में सभी युवा और बुजुर्ग को इकट्ठा करके सर्वेश पाण्डेय ने कहा कि विरासत के रूप में ये हम सब को पूर्वजों ने दिया है। इसका देखभाल व आगे ले जानी की जिम्मेदारी हम सब की है। इस बीच राकेश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, पारसनाथ गिरी, गोपाल मिश्रा, संतोष पांडेय, रत्नाकर पांडेय, रौशन पाण्डेय, सज्जन पाण्डेय, तमस, गोलू, संतोष शुक्ला, सचिन गिरी, उत्सव, मनीष, कमल व ग्राम सभा सिकरहा अतरौरा के बहुत ज्यादा मात्रा में लोग मौजूद रहे। रिपोट - प्रदीप मिश्रा  151045438



Subscriber

187788

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश