*थाना उटीला पुलिस की वाहन चोर के खिलाफ कार्यवाही*
*थाना उटीला पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को पकड़कर उसके कब्जे से चोरी की दो मोटर सायकिलें की जप्त*
🔴 *उक्त वाहन चोर द्वारा थाना उटीला एवं गिजौर्रा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से कुल दो मोटर साइकिलें चोरी की थीं।*
ग्वालियर। दिनांक 12.08.2025 - *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)* के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध/यातायात) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे)* के द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में *एसडीओपी बेहट श्री मनीष यादव* के कुशल मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी उटीला उनि0 शिवम राजावत* के द्वारा थाना बल की टीम को थाना के अप0क्र0- 63/25 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गई मोटर साइकिल को बरामद कर चोर को पकड़ने हेतु लगाया गया। दिनांक 11.08.2025 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन चोर भोगीपुरा पुलिया के पास चोरी की हीरो स्पेन्डर प्लस मोटर साईकिल को लेकर बेचने की फिराक में खड़ा है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने भोगीपुरा पुलिया के पास जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिया का एक लड़का काले रंग की हीरो स्पेलन्डर प्लस मोटर साईकिल लिए खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ में स्वयं को ग्राम फदलपुर थाना हस्तिनापुर जिला ग्वालियर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा उसके पास से मिली हीरो स्पेन्डर प्लस मोटर साईकिल के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उक्त मोटर साइकिल दिनांक 25.06.2025 को सोंसा गांव से चोरी करना बताया।
पुलिस टीम द्वारा मौके से चोरी की हीरो स्पेन्डर प्लस मोटर साईकिल को विधिवत जप्त किया जाकर उक्त वाहन चोर को थाना उटीला के अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये वाहन चोर से अन्य वाहन चोरियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर उसके द्वारा दिनांक 26.12.2024 को ऐंती मौजा क्रेशर के सामने से एक हीरो सीडी डीलक्स मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये वाहन चोर की निशादेही पर ग्राम फदलपुर थाना हस्तिनापुर क्षेत्रातंर्गत एक खेत में बनी पुरानी तिवरिया से एक हीरो सीडी डीलक्स मोटर साइकिल को जप्त किया गया, जिसके संबंध में जानकारी एकत्रित करने पर उक्त मोटर साइकिल की चोरी की रिपोर्ट थाना गिजोर्रा में अप0क्र0-118/24 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज होना पाई गई है।
*जप्त वाहनः-* चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटर साईकिल व हीरो सीडी डीलक्स मोटर साइकिल की जप्त।
*सराहनीय भूमिका :-* थाना प्रभारी उटीला उनि0 शिवम राजावत, प्र.आर0 सुनील गोयल, अनिल शर्मा, कौशलेश शर्मा, ओमप्रकाश, हर्ष कुमार, आर0 मुकेश कुशवाह, योगेन्द्र सिंह गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।
