फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ 12 अगस्त माईभारत प्रतापगढ के उपनिदेशक समर बहादुर सिंह के सुपुत्र स्व० माणिक्य सिंह की प्रथम पुण्य तिथि पर आज करनपुर में डीएवी कॉलेज के पास एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई , जिसमें उपस्थित समाज सेवी रोशन लाल उमर वैश्य माई भारत के राज्य प्रशिक्षक विश्वजीत सिंह युवामंडल के अध्यक्ष श्याम नारायण पटेल आदि ने स्वo माणिक्य सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की । स्व0माणिक्य सिंह जनपद प्रयागराज के जमुनी पुर कोटवा के निवासी थे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
