डीएम ने डीपीआरओ कार्यालय का किया निरीक्षण, लिपिक के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के दिये निर्देश
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने सीडीओ कार्यालय में पहुॅचकर विकास भवन में स्थापित कार्यालयों के उपस्थिति पंजिका को अधिकारियों से मंगाकर उसका अवलोकन किया और अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों के सम्बन्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु सीडीओ को निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि जो प्रथम बार बिना बताये अनुपस्थित पाये गये है उनको लिखित चेतावनी जारी की जाये और जो कर्मचारी देर से आये है उनका अल्प अवकाश स्वीकृत किया जाये। उन्होने निर्देशित किया कि निरीक्षण के दौरान जो लगातार अनुपस्थित पाये जाये उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाये और जो कर्मचारी बिना किसी सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे है उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने डीपीआरओ कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डीपीआरओ कार्यालय में तैनात कर्मचारियों से उनके कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस दौरान डीएम ने निलम्बित सफाई कर्मचारियों की पत्रावली का अवलोकन किया तो पाया गया कि पत्रावलियों पर समय से कार्यवाही नही की गयी जिससे सफाई कर्मचारियों की पत्रावलियां लम्बित है, जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये लिपिक कौशल श्रीवास्तव के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने एवं जांच हेतु डीपीआरओ श्रीकान्त दर्वे को निर्देशित किया। डीएम ने प्रधानों की शिकायतों के रजिस्टर का अवलोकन किया और कहा कि जिलाधिकारी के समक्ष प्रधानों की जो शिकायते आयी है उनका डीपीआरओ कार्यालय के शिकायती पत्रों से मिलान किया जाये जिससे पता चल सके की कितने शिकायती पत्रों पर कार्यवाही चल रही है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा भी उपस्थित रही। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
