पाइप लाइन बिछाते समय क्षतिग्रस्त मार्गो को गुणवत्तापूर्वक अविलम्ब मरम्मत करायें-डीएम
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा विकास भवन सभागार में की गयी। निर्माणाधीन पाइप पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि जिन पेयजल योजनाओं पर विद्युत संयोजन हेतु धनराशि जमा है, उन पेयजल योजनाओं पर अभियान चलाकर विद्युत संयोजन कराये। अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) को निर्देशित किया गया कि पाइप लाइन बिछाते समय क्षतिग्रस्त मार्गों को गुणवत्तापूर्वक अविलम्ब से मरम्मत कराया जाय। जिलाधिकारी द्वारा पूर्ण योजनाओं को अभियान चलाते हुए एक माह अन्दर हैण्डओवर कराने के निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) तौसीफ अहमद एवं अन्य समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
