EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

तुलसीसदन में भव्य तिरंगा म्यूजिकल कॉन्सर्ट महोत्सव किया गया आयोजन
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 200 4000
    12 Aug 2025 21:03 PM



विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व संस्कृति विभाग लखनऊ के कलाकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये प्रस्तुत

जनपदवासी 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा झण्डा फहरायें-डीएम

फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। हर घर तिरंगा अभियान के द्वितीय चरण में तिरंगा महोत्सव के रूप में तुलसी सदन (हादीहाल) में भव्य तिरंगा “म्यूजिकल कॉन्सर्ट“ महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें संस्कृति विभाग के कलाकार व माध्यमिक विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय के छात्र/छात्राओं के द्वारा हर घर तिरंगा के थीम पर (स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुये देश भक्ति गीतों) सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति की गयी। तिरंगा महोत्सव कार्यक्रम का जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने दीप प्रज्जवलन व माँ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण कर शुभारम्भ किया। तिरंगा महोत्सव कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0 प्रसाद, प्रधानाचार्य डा0 विन्ध्याचल सिंह, उप प्रधानाचार्य डा0 मो0 अनीस सहित अध्यापक व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। तुलसीसदन परिसर में बनाये गये तिरंगा महोत्सव सेल्फी प्वाइन्ट पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों व छात्र-छात्राओं ने सेल्फी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया है कि हर घर तिरंगा अभियान का तृतीय चरण 13 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक चलेगा, जिसके मध्य सभी शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, होटलों, कार्यालयों, बाँधों, पुलों आदि पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किये जायेगे। डीएम ने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे वेबसाइट पर अपलोड करे तथा अपने-अपने घरों पर तिरंगा झण्डा फहरायें। उन्होने झण्डा फहराने के नियम के सम्बन्ध में बताया है कि प्रत्येक नागरिक को अपने आवास/स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना/लगाना है। झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए, झण्डे को यदि सरकारी अवसर पर फहराया जाता है तो सूर्योदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिये तथा सूर्यास्त के साथ सम्मान के साथ उतारना चाहिए। निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतार कर रखा जायेगा। झण्डा उतारने के बाद किसी के भी द्वारा फेंका नहीं जायेगा उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाना चाहिए। विशेष परिस्थितियों में झण्डा रात्रि में फहराया जा सकता है तथा हर घर पर झण्डा विधिवत तरीके से लगाया जाना चाहिए, आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049



Subscriber

187861

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश