फास्ट न्यूज़ इंडिया शिवपुरी मध्य प्रदेश पिछोर आपको बता दे की हाल ही में उच्च न्यायालय में निकली भर्ती का रिजल्ट जारी किया गया है जिसमें आर एस एकेडमी पिछोर के विद्यार्थी राजकुमार लोधी पिता श्री हरिराम लोधी ने उच्च न्यायालय में सहायक क्लर्क के पद पर चयन हुआ हैं। इस उपलक्ष्य में राजकुमार लोधी आर एस एकेडमी खनियांधाना अपने गुरु रामपाल सर से मिलने पहुंचे तो विद्यार्थी ने माला पहनाकर राजकुमार का स्वागत किया जैसे कोई परिवार का सदस्य कोई युद्ध जीत कर आता हैं इसी ही खुशी दिखाई दी। आर एस एकेडमी के संचालक रामपाल लोधी ने बताया की राजकुमार लोधी बहुत ही मेहनती थे। उनके बचपन के कुछ पल याद करते हुए बताया कि जब ये कोचिंग पड़ने आते थे तो नया चौराहा से 4 बजे टॉर्च साइकिल पर बांधकर निकल थे और 5:00 बजे आर एस एकेडमी पर आकर अध्ययन किया करते थे इनका ग्रुप बहुत ही परिश्रमी था और आज सभी विद्यार्थी बहुत अच्छी-अच्छी जगह पर या तो जॉब कर रहे हैं या समाज में सेवाएं दे रहे हैं और आज राजकुमार लोधी ने भी उच्च न्यायालय में सहायक क्लर्क के पद पर पहुंच कर आर एस एकेडमी परिवार का नाम रोशन किया। आपको बता दें कि उच्च न्यायालय जबलपुर में इसका विज्ञापन 2022 में निकल गया था जो लगभग 3100 पदों पर भर्ती आयोजित की गई थी बाद में जिन विद्यार्थियों का चयन हुआ होने का साक्षात्कार हुआ साक्षात्कार के बाद चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण हुआ इसके बाद 5 अप्रैल को इसका रिजल्ट जारी हुआ राजकुमार लोधी ने बताया कि 11 अगस्त को जॉइनिंग लेटर आया जिसकी सर्वप्रथम जानकारी मैंने ने अपने गुरु रामपाल सर को दी उनके बाद मेरे मित्रो को रामपाल कर के द्वारा जॉइनिंग लेटर का पता चला। आगे राजकुमार लोधी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि अपनी मेहनत पर भरोसा रखो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा जीवन में दो ही गुरु हुआ करते हैं एक उनके माता-पिता और दूसरे वह शिक्षक जिन्होंने आपको शिक्षा दी है आपके मार्गदर्शन दिया है गुरु सिर्फ आपके मार्गदर्शन ही दे सकता है उसे पर चलना हम लोगों को ही पड़ता है। राजकुमार ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 12वीं के बाद मुझे बाहर जॉब करने जाना पड़ा क्योंकि मेरा परिवार इतना सक्षम नहीं था तो मुझे पढ़ा सकें इस लिए मैं जॉब के साथ अपनी तैयारी करता रहा और आज आप लोगों के सामने हूं। आगे बताया कि जब आपका संघर्ष का समय चल रहा होता है उसे समय समाज या आपके मित्र कोई साथ नहीं दे पाते उसे समय आप संघर्ष में अकेले ही होते हो लेकिन सफलता के बाद फिर वही सब लोग तालियां बजाकर आपका स्वागत किया करते हैं। इसलिए हमें लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए वह क्या सोचते हैं यदि यही हम सोचने लगेंगे तो फिर वो क्या सोचेंगे इसलिए उन्हें सोचने के लिए छोड़ देना चाहिए। आज के समय में 10- 20 हजार की नौकरी कर आप कुछ हासिल नहीं कर सकते इसे सिर्फ अपने खर्च ही चला सकते हैं इसलिए आपको बड़ी जॉब की तैयारी करनी चाहिए। आगे छात्राओं को बताया कि लड़कियों की सबसे अधिक समस्या होती है जब वह घर में पड़ती हैं तो उन पर बहुत रोक-टोक लगी रहती है इसके अलावा जब वह ससुराल में भी जाती हैं और उनकी यदि जॉब नहीं है तो घर में उनकी सुनने वाला कोई नहीं होता। इसलिए उन्हें इस समय संघर्ष कर जॉब को हासिल करना चाहिए।
पढ़ाई का सही समय कौन सा रहता है
विद्यार्थियों के जवाब देते हुए राजकुमार ने बताया कि सभी विद्यार्थियों का समय अपने हिसाब से अलग-अलग हो सकता है लेकिन यदि मैं अपनी बात करूं तो मैं सुबह 4:00 बजे उठकर पढ़ा करता था क्योंकि सुबह-सुबह दिमाग खाली रहा करता था और रात्रि में 8 से 12:00 तक पढ़ा करता था।
किस विषय को ज्यादा ध्यान देना चाहिए
राजकुमार ने जवाब देते हुए बताया कि कोई भी विषय कमजोर नहीं होता है सभी विषय को मेहनत के साथ पढ़ना चाहिए लेकिन यदि कोई विषय आपका कमजोर है तो उसे पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए साथ ही गणित या रिजनिंग जैसी सवाल होते हैं उन्हें की कैलकुलेशन दिमाग में ही कर लेनी चाहिए जिससे उनका समय बच सकता है। और जिस विषय में पढ़ने का मन नहीं करता उसको ही जाना पढ़ना चाहिए वही रिजल्ट देगा। इस अवसर पर आर एस एकेडमी के संचालक रामपाल सर, सोनू लोधी, बीकेश यादव, एकेडमी के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। राजू जाटव पिछोर151173825
