फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा राजवाड़ी में सोमवार की रात करीब 2 से 3 बजे के बीच रजवाड़ी गांव में चोरों ने दो घरों में धावा बोलकर 22 हजार रुपये नकदी और लाखों रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
पहली वारदात स्वर्गीय तुलसीराम चौधरी पुत्र हरि कुमार चौधरी के घर में हुई, जहां से चोर ₹15,000 नकद, एक सोने की अंगूठी, दो जोड़ी कान के सोने के झुमके, दो जोड़ी सोने के टॉप्स, एक जोड़ी मंगलसूत्र, चांदी की पायल, टीन सेट और एक मोबाइल लेकर फरार हो गए। चोर घर के बाहर छज्जे से छत पर चढ़कर सीढ़ी के जरिए अंदर घुसे। इस दौरान हरि कुमार के बेटे सुरेश चंद का मोबाइल छत पर रखे गन्ने के डब्बे के पास छोड़ गए।
इसके बाद चोरों ने बगल में स्थित स्वर्गीय तेज बहादुर सिंह पुत्र त्रिपुरारी सिंह के घर में दिवाल कूदकर प्रवेश किया और एक मोबाइल व ₹8,000 नकद चोरी कर ले गए।
पीड़ित सुरेश चंद ने बताया कि परिवार के सभी लोग कमरे में सो रहे थे, लाकर खुला था, लेकिन जरा भी भनक नहीं लगी। शक है कि चोरों ने बेहोशी का स्प्रे किया होगा। सुबह पत्नी रेखा ने लाकर और गहनों का बिखरा सामान देखकर परिजनों को जगाया।
घटना की सूचना पीड़ितों ने कैथी चौकी पर दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कैथी चौकी पुलिस की गश्त के बावजूद क्षेत्र में चोर बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लईक आफताब चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686
2025081219350218666105.mp4
20250812194947084353140.mp4
20250812195012256742827.mp4
2025081219515155516141.mp4
