फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज । अमांपुर क़स्बा में उधारी के रूपये मांगने पर दंबग ने युवक के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने अमांपुर थाने में तहरीर देकर रूपये दिलवाए जाने की मांग की है। कस्बे के इन्द्रानगर निवासी शीलेन्द पुत्र जय प्रकाश ने दी गई तहरीर में कहा का कस्बे के ददवारा निवासी इमरान खान पुत्र अस्फाक अली ने उससे पत्नी के इलाज के लिए 88 हजार 700 रूपये उधार लिए थे। 15 दिन बीत जाने के बाद भी रूपये वापस नहीं किए। आरोप है कि सोमवार को जब उसने रूपये मांगे तो दबंग ने गाली-गलौज की तथा भविष्य में रूपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
