EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

गुजरात से नाबालिग के अपहरणकर्ता की सनसनीखेज गिरफ्तारी
  • 151159343 - RAKESH SEN 0 0
    12 Aug 2025 19:18 PM



फास्ट न्यूज इंडिया मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देशन मे जिले मे अपह्त बालक-बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात)  मयूर खंडेलवाल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर  महेन्द्र सिंह परमार के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बडनगर अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा नाबालिक बालिका को आरोपी विशाल धानक के कब्जे से खंभालिया जिला व्दारका गुजरात से बरामद कर माता पिता के सुपुर्द किया।

पुलिस कार्यवाही

आवेदक ने दिनांक 30.07.2025 को थाने पर अपनी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष 10 माह की घर से बिना बताये कंही चले जाने की सूचना दी थी आवेदक की सूचना पर से थाना पर अपराध क्रमांक 513/2025 धारा 137(2) बीएनएस दर्ज कर विवेचना मे लिया गया मामला नाबालिग लड़की का होने से थाना प्रभारी बडनगर ने मामले की गंभीरता को भापते हुये थाना स्तर पर टीम गठित कर बालिका की तलाश हेतु लगातार प्रयास किए गए व संभावित स्थानो पर दबिश दी गई । सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये एवं सायबर सेल की मदद से काल डिटल एवं टावर लोकेशन प्राप्त कर दिनांक 11.08.2025 खंभालिया जिला व्दारका गुजरात से नाबालिग बालिका को आरोपी विशाल पिता बाबूलाल धानक उम्र 21 वर्ष निवासी लोहारिया थाना बडनगर के कब्जे से बरामद कर उसके माता- पिता के सुपुर्द किया गया । आरोपी विशाल धानक पीडिता के गांव में ही मजदुरी करता था इसी दौरान उसने नाबलिग बालिका को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा कर गुजरात ले गया आरोपी पुलिस ने बचने के लिये बार बार अपनी लोकेशन बदलता रहा। प्रकरण में बालिका के कथनों के आधार पर बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट की धारा 127(3),96,64(2)M, 65(I) बीएनएस 5(L)6 पास्को एक्ट की धारा की वृध्दी की गई प्रकरण में आरेपी आरोपी विशाल पिता बाबूलाल धानक उम्र 21 वर्ष निवासी लोहारिया थाना बडनगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जहा से आरोपी को न्यायिक निरोध में भेजा गया ।  

सराहनीय भूमिका

थाना बडनगर पुलिस टीम अशोक कुमार पाटीदार ,उनि चाँदनी पाटीदार, सउनि गोवर्धनदास बैरागी , उनि प्रतिक यादव सायबर सेल, प्रधान आरक्षक राजपाल , राहुल राठोर, हेमराज खरे ,म.आर ज्योति हाडा, आरक्षक मनोज बैरागी ,नारायण सरा, कैलाश गरवाल की सराहनीय भुमिका रही। राकेश सेन 151159343



Subscriber

187750

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश