यूपी जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र में स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर लालपुर गांव के पास रविवार सुबह रेलवे ट्रैक पर दो युवकों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले। मृतकों की पहचान गब्बर और चंदू सोनकर के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना है कि शवों पर कई जगह चोट के निशान हैं, जिससे स्पष्ट है कि यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या है और बाद में शव को ट्रैक पर फेंका गया। परिजनों का तर्क है कि अगर ट्रेन से कटने की घटना होती, तो शरीर की स्थिति अलग होती। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक घर से राखी बंधवाने निकले थे और वापस नहीं लौटे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट नरेंद्र शर्मा 151172645
बाईट प्रियांशी मृतक की बहन
बाईट अभिषेक सोनकर पिता
बाईट महिला
20250812155703278414143.mp4
20250812155715153248787.mp4
2025081215574854471603.mp4
20250812155802665233521.mp4
2025081215582049338738.mp4
2025081215592023813053.mp4
20250812155937895404747.mp4
