यूपी गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के द्वारा चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष पिपराइच के नेतृत्व में, एण्टेथेप्ट सेल, सर्विलांस सेल व ITMS जनपद गोरखपुर के सहयोग से मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0587/2025 धारा 331(3)/305 भा0 न्याय0 सं0 से सम्बंधित 03 नफर अभियुक्त 1. अयाज अहमद उर्फ बाबू 2. इरफान उर्फ मुन्ना पुत्र 3. शमशेर उर्फ मामा को चोरी के आभूषण व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/338/336(3)/340(2) भा0 न्याय0 सं0 की बढ़ोतरी की गयी। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 02.08.2025 को दिन में वादी अपने आफिस गये हुए थे एवं घर पर कोई नही था इसी दौरान अभियुक्तों द्वारा वादी के घर की खिड़की तोड़कर घर में रखे आभूषण व 50,000 रुपयें चोरी कर लिया गया । जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पिपराइच पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया। रिपोट - जसवीर मोदनवाल 151167985

