EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में विधि तथा कॉमर्स विद्यार्थीयों के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
  • 151171262 - NEERAJ HANDA 0 0
    11 Aug 2025 19:50 PM



ग्वालियर --प्रेस्टीज     प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में आज दिनांक 11.08.2025 को विधि तथा कॉमर्स के छात्र एवं छात्राओं के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन संस्थान के प्रागंण में किया गया ।


इस दीक्षारम्भ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विधि तथा कॉमर्स के नवागुंतक विद्यार्थीयों को संस्थान में स्वागत करना था तथा संस्थान की शिक्षण कार्यप्रणाली तथा प्रशासनिक कार्यप्रणाली से अवगत कराना था जिससे नये आये हुये विद्यार्थीयों को संस्थान के नये माहौल में ढलने का मौका मिल सके।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ. निर्मल्या बंद्योपाध्याय ने बताया कि सभी विद्यार्थीयों का प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत जरूरी है हार जीत मायने नहीं रखती है आज के समय में हमें अपने ऊपर विश्वास करना होगा कि हम अपनी मेहनत और लगन से कुछ भी कर सकते हैं उन्होंने नये आये हुये सभी विद्यार्थीयों का स्वागत किया।
संस्थान के विधि विभाग की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ.राखी सिंह चौहान ने बताया कि दीक्षारम्भ हर विद्यार्थी के जीवन में यादगार की तरह होता है जिसे सहेज कर रखने की जरूरत है उन्होंने अपने लाइफ के अनुभव से सभी विद्यार्थायों को प्रोत्साहित किया और अपने मन के अनुसार चीजों को करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर सी.ए. रमाकांत गुप्ता जी ने बताया कि ग्वालियर की धरती ने बहुत से प्रेरणास्रोत लोगों को देश को दिया है और उन्होंने विद्यार्थीयों को भी अपने जीवन में सफल होने के मूल मंत्र बताये। और इच्छाअनुरूप काम करने पर जोर दिया
कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. राजीव मिश्रा जी, रजिस्ट्रार तथा कन्ट्रोलर ऑफ ऐक्जामिनेशन जीवाजी विश्वविद्यालय ने बताया कि प्रेस्टीज नये छात्र एवं छात्राओं के लिए एक अच्छा विकल्प है और आपके माता पिता ने बहुत ही सोच समझकर आपको इस कोर्स में ऐडमिशन दिलाया है तो सब को उनकी इच्छाओं पर खरा उतरना है
कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर एड. दीपेन्द्र सिंह कुशवाह जी, ऐडिशनल एडवोकेट जनरल, ग्वालियर बेंच ने सभी छात्र एवं छात्राओं को विधि के क्षेत्र में अपने जीवन को किस तरह से स्थापित कर सकते है तथा उन्होंने सभी छात्र एवं छात्राओं को विधि के क्षेत्र को चुनने पर बधाई दी। इस दीक्षारम्भ में आये हुये सभी विद्यार्थीयों को दीक्षारम्भ बेंड बांधकर स्वागत किया गया।
इस दीक्षारम्भ कार्यक्रम में डॉ. हरीओम अवस्थी, एच.ओ.डी. विधि विभाग तथा बी.कॉम कोर्स के प्रोगाम कोर्डिनेटर सह-प्राध्यापक गौरव सोईन ने अपने-अपने प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया इस कार्यक्रम के दौरान विधि विभाग तथा कॉमर्स के सभी फैकल्टी मैम्बर तथा अन्य फैकल्टी मैम्बर भी उपस्थित रहे दीक्षारम्भ कार्यक्रम का संचालन सह-प्राध्यपिका मानसी गुप्ता ने किया कार्यक्रम के अन्त में सभी का आभार सह-प्राध्यापक आशीश यादव ने प्रकट किया।





Subscriber

187793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश