फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज l पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अवैध जुआ और सट्टे के खिलाफ अभियान के तहत कासगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में कोतवाली कासगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शाम नयी बाकनेर फार्म से ततारपुर मोड़ के पास एक जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से पांच जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए जुआरियों में चंद्रपाल (निवासी बाकनेर), यशपाल (निवासी बाकनेर), बब्लू (निवासी कल्सरी), राजेश (निवासी नगला भूरा) और देवेंद्र (निवासी बाकनेर) शामिल हैं।
पुलिस ने उनके कब्जे से ₹1,740 नकद और ताश के पत्ते बरामद किए हैं। इस संबंध में थाना कासगंज में मु0अ0सं0 584/25 धारा 13 जी एक्ट (जुआ अधिनियम) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
