यूपी बलिया। रविवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबू राजूराम की श्रद्धांजलि सभा व शान्ति पाठ का आयोजन उनके पैतृक गांव संदवापुर में किया गया। इस दौरान उनके श्रद्धांजलि सभा में दिग्गजों का जमावड़ा रहा। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उनके पुत्रों के द्वारा कराए गए श्रद्धांजलि सभा की चर्चा हर कोई के जूबा पर था। श्रद्धांजलि सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बाबू राजूराम एक सच्चे व मिलनसार व्यक्ति थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनके पुत्र डॉ जयप्रकाश ने कहा कि पिताजी ने हम सभी भाइयों को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाया। आज हम लोग जो भी हैं पिताजी के बदौलत है। जो भी आज हम लोग कर रहे हैं उन्हीं का दिया हुआ है आगे उन्होंने क्या कुछ कहा आइए सुनाते हैं उन्हीं की जुबानी।
