हरदोई में अपराधियों के लिए अब सिर्फ दो ही रास्ते बचे हैं - सुधर जाओ या सलाखों के पीछे जाओ। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में सोमवार को जिले की पुलिस ने ऐसा एक्शन दिखाया कि अपराधियों के होश उड़ गए। हत्या और दहेज प्रताड़ना जैसे गंभीर मामलों में फरार दो आरोपियों को 24 घंटे के भीतर पकड़कर जेल का टिकट थमा दिया गया।
पहला मामला थाना लोनार का है। 7 अगस्त को मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर नामजद तीन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। दो को पहले ही पकड़ चुकी पुलिस ने सोमवार को तीसरे वांछित आरोपी अनुप पुत्र सतीश को प्रभारी निरीक्षक आंगन नारायण त्रिपाठी और उनकी टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
दूसरा मामला थाना माधौगंज का है। यहां एक महिला ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पति-पत्नी समेत चार लोगों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी की टीम ने सोमवार को नामजद आरोपी सलीम पुत्र मटक और शबनम पत्नी मटक, दोनों निवासी ग्राम गौरा, को पकड़कर जेल का रास्ता दिखा दिया।
पुलिस की यह बिजली-सी तेजी अपराधियों के लिए साफ संदेश है - हरदोई में जुर्म की उम्र लंबी नहीं होती। यहां कानून का हंटर चलता है और वार सीधे सलाखों के पीछे पहुंचाता है। रिपोट - चन्द्र विजय यादव 151127242
