फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी/ इटावा । जनपद इटावा के कस्बा भरथना में आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को भरथना नगर में भाजपा नेताओं की अगुवाई में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा नगर में देशभक्ति का माहौल बनाने के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद करने का प्रतीक बनी।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ शाम करीब साढ़े तीन बजे राजागंज स्थित नायरा पेट्रोल पंप से हुआ। यात्रा की अगुवाई भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ‘अन्नू’, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, प्रशांत राव चौबे और नगर अध्यक्ष ओम प्रताप गौर बंटू ने की। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में युवा, महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। हाथों में लहराते राष्ट्रीय ध्वज और कार-बाइकों का काफिला नगर की सड़कों पर निकल पड़ा। कई कार्यकर्ता पूरे रास्ते तिरंगे को ऊंचा लहराते हुए देशभक्ति गीत गाते रहे। भाजपा नेताओं ने इसे आजादी के प्रति सम्मान और देश के गौरव को सलाम करने का अवसर बताया।
यात्रा मोहल्ला मोतीगंज से प्रारंभ होकर तिलक रोड, जवाहर रोड, गिरधारीपुरा, मंडी रोड, पुराना भरथना से होते हुए बालूगंज स्थित शहीद पार्क पहुंची जहां यात्रा का समापन हुआ। रास्ते भर वंदे मातरम्, भारत माता की जय और अमर शहीदों अमर रहें के गगन भेदी नारे गूंजते रहे। कई जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया, जिससे माहौल और अधिक उत्साहपूर्ण हो गया।
यात्रा में पूर्व मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव, अभिनव दीक्षित ‘अन्नू’, गोविंद गोस्वामी, चंदन दुबे, गोविंदकृष्ण हरी दुबे, प्रमोद गुप्ता, गोविंद रावत, त्रिलोकी पोरवाल, हरिओम दुबे, सुशील पोरवाल नानू बाबा, मंगल सिंह भदौरिया, डॉ. राजेश नारायण दुबे, डॉ. उमाशंकर, नेक्से पोरवाल, पंकज दुबे समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। रिपोर्ट: शिवम कुमार गोस्वामी 151161313
