फास्ट न्यूज इंडिया राजस्थान भरतपुर। आज ग्राम पंचायत कंजौली में प्रथम खेल कूंद प्रतियोगिता हुई आयोजित। आज की इस प्रतियोगिता में युवाओं ने काफी दूर दूर से आके लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें 1600 मीटर रनिंग 4 मिनट 22 सेकेंड में पूरी की गई, जिसमें
प्रथम स्थान- जोगेंद्र भरतपुर , द्वितीय स्थान - पवन जगनेर
तृतीय स्थान- विपिन भरतपुर ने जीत हासिल की और आगे लंबी कूंद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान - गोलू मेहरावर बयाना, द्वितीय स्थान - रूपेश उबार भरतपुर , तृतीयस्थान - विवेक बुराबई ने प्राप्त किया ।
यह आयोजन सूरज परमार कंजौली के नेतृत्व में पूरा हुआ । जिसमें गांव के बुजुर्ग लोगों ने विजेताओं को सम्मानित कर मनोबल बढ़ाया , जिसमें ठाकुर चक्कन सिंह , तोरण सिंह , रघुवीर प्रजापत, धीरेन्द्र सिंह , पवन, अमित , मनोज , संदीप आदि लोग उपस्थित रहे। देखे राजस्थान से आकाश शर्मा की रिपोर्ट 151186544


20250811124051692210046.mp4
20250811124134723611633.mp4
