वेस्ट बंगाल। आज फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया के माध्यम से खड़गपुर नगरपालिका 5 नंबर वार्ड के councillor मिस्टर फ़िदा हुसैन ने बंगाल के लोगो से निवेदन किया है कि कोई भी अपने दस्तावेज़ ना दिखाए और ना किसी को दे। फ़िदा हुसैन का कहना है कि ये बीजेपी का सरयंत्र है कि लोगो का वोटर लिस्ट से नाम काट दिया जायेगा। councillor ने ये भी कहा कि हम और हमारी सरकार आपके साथ हैं कोई आपकी वोटर लिस्ट से नाम नहीं कटवा सकता। फिदा हुसैन ने ये भी कहा चुनाव के पहले ही बीजेपी को NRC और CA का याद आता है और उसके मध्यम से लोगो को डराते है। देखे वेस्ट बंगाल से वीरू सिंह की रिपोर्ट 151108769

20250811120949692635628.mp4