घोसी मऊ। यूट्यूब का ज्ञान आप को परेशानी में डाल सकता है। आज के दौर में हर चीज मिलावटी है। जिससे बीमारी से असली ज्ञान इससे बचने का है। ऊपर दिए मो0 नंबर पर मिल सकते हैं बात कर सकते हैं। आपको बताना चाहूंगा कि घरेलू मसाले फल फूल सब्जी हरी पत्तियां हर चीज आयुर्वेद है। बिना परहेज की इसका इस्तेमाल बहुत आसानी से कर सकते हैं। कोई भी चीज बगैर सीजन की ना खरीदने का कोशिश करे। सीजन के समय कोई भी चीज मिलावटी नहीं हो सकती बिना सीजन के मिलावटी हो सकती है। लोग करेले और लौकी का जूस 12 महीने भर पीते रहते हैं । बहुत फल बिना सीजन के लेते हैं। जिसमें इंजेक्शन लगाकर उसके समय को बढ़ा दिया जाता है आपने ध्यान दिया होगा सेव के ऊपर हल्की प्लास्टिक लगी रहती है। उसको लोग इस्तेमाल करते हैं और बीमार पड़ते हैं कुदरत की दी हुई सीजन की सभी चीज इस्तेमाल करें। और नकली सामानों से बचें। पैदा की हुई चीज नकली तरीके से बनाई जाती है । अगर आपका आयुर्वेद पर भरोसा हो तो मुझे मिले ।
जीवन और पैसा दोनों बचाये ।तो 9451 47 8421 पर फोन करें और मंगलवार को 10:00 बजे से 5:00 तक मझवारा मोड घोसी में मिले।
