फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी हापुड़ हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व रक्षाबंधन माना जाता है।जिस पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसे अपनी रक्षा का वचन लेती है।और भाई अपने हाथ पर राखी बंधवाकर बहन को दान दक्षिणा के साथ आशीर्वाद भी देता है।इस त्यौहार को लेकर बहन और भाइयों का बहुत उत्साह देखने को मिलता है भाई और बहन दोनों ही इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं।9 अगस्त को धूप तो निकली नहीं और मौसम भी खराब रहा।कई जगह हल्की हल्की बारिश भी पड़ती रही।लेकिन यह बिगड़ता मौसम बहनों का हौसला नहीं तोड़ पाया बसों से लेकर अपनी निजी वाहनों में बहनों की बहुत भीड़ देखने को मिली एक तरफ प्रदेश की सरकार ने बहनों के लिए हर बार की तरह रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में किराया फ्री कर दिया बिगड़ते मौसम ने यह हाल बना दिया कई जगह पर बारिश भी पड़ती रही लेकिन बारिश में भी भीगते हुए बहन अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने से नहीं चूंकि। क्योंकि जनपद में जगह-जगह बस स्टॉप से लेकर बजारोनमे बहुत भीड़ देखने को मिली बहनों का आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी रहा जाबिर अली 151044786
