EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

किसानों को वितरित की गई खरीफ फसल के बीज की मिनी किट
  • 151186532 - PUSHPENDRA 0 0
    08 Aug 2025 19:33 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया खरीफ फसल के बीज की मिनी किट किसानों को वितरित की गई। उर्द,सोयाबीन,तिल का बीज निशुल्क किया गया वितरण। कृषि विभाग द्वारा किसानों को फ्री मिनी किट बीज का वितरण किया गया। फसल प्रदर्शन के साथ किसानों को अच्छी किस्म के बीज उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग खरीफ एवं रवि की फसलों के लिए किसानों को आधे मूल्य के साथ फ्री मिनी किट के रूप में बीज उपलब्ध करवाता शुक्रवार को मड़ावरा स्थित कृषि विभाग की गोदाम से गोदाम प्रभारी भूपेंद्र सेन और में धर्मेन्द्र यादव द्वारा किसानों को सोयाबीन ,उर्द ,तिल आदि का निशुल्क बीज वितरित किया गया । सौरभ यादव,संजय दुबे ,स्वेच्छा सोनी आदि कृषि विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। पुष्पेंद्र कुमार151186532



Subscriber

188155

No. of Visitors

FastMail