यूपी हापुड़ । थाना गढ़मुक्तेश्वर में पुलिस और गोकशी के आरोपी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई! इस दौरान 25000 के इनामी बदमाश आमिर को गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी फरार हो गया पुलिस पर फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में यह घटना हुई! पुलिस ने आमिर के कब्जे से तमंचा कारतूस और एक होंडा सिटी कार बरामद की! घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया! पुलिस फरार साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है। देखे हापुड़ से जाबिर अली 151044786

202508062114221875874.mp4
20250806211446000525505.mp4