यूपी जौनपुर। जिलाधिकारी ने ताजिया जुलूस के मार्गों को ठीक करने, बिजली के ढीले तारों को टाइट करने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग को चेहल्लुम के शांतिपूर्वक संपादन हेतु संवेदनशील/विवादित स्थलों पर समुचित व्यवस्था व विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गैर परंपरागत मार्गों से जुलूस न निकाला जाए। असामाजिक/अराजक तत्वों पर विशेष ध्यान रखने तथा अफवाहों फैलाने से रोकने तथा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। पर्व के अवसर पर पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने और नियमित साफ-सफाई करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह को निर्देशित कि चिकित्सकों की 8-8 घण्टे की ड्यूटी लगायी जाए और एम्बुलेंस के साथ आवश्यक दवाए भी उपलब्ध रहे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट इन्द नन्दन सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे। रिपोर्ट संदीप सिंह 151186983
