छात्र-छात्राओं ने अनुशासन और उत्तरदायित्व निभाने का लिया संकल्प
यूपी संतकबीरनगर। सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खलीलाबाद में शनिवार को छात्र नेतृत्व चुनाव का आयोजन उत्साहपूर्ण एवं लोकतांत्रिक माहौल में संपन्न हुआ। कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिनिधियों के चयन में भाग लेकर स्कूल नेतृत्व के लिए अपनी भूमिका निभाई।
ये बने छात्र प्रतिनिधि:
स्कूल कैप्टन (बालक वर्ग): युवराज यादव
स्कूल कैप्टन (बालिका वर्ग): अनामिका यादव
वाइस कैप्टन (बालक वर्ग): अमरेंद्र प्रताप नारायण चतुर्वेदी (निर्विरोध)
वाइस कैप्टन (बालिका वर्ग): सृष्टि
चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी एवं प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने नव-निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा की नेतृत्व का यह अवसर छात्रों के व्यक्तित्व विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह जिम्मेदारी उन्हें अनुशासन, निर्णय क्षमता और सहकार्य जैसे मूल्यों की गहराई से अनुभूति कराएगी। प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी, ने कहा:"हमारे छात्र सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, नेतृत्व, अनुशासन और व्यवहार में भी उत्कृष्ट बनें, यही उद्देश्य है। यह चुनाव उसी दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास है। इस अवसर पर अमरेंद्र प्रताप नारायण चतुर्वेदी ने कहा "मुझे छात्रों ने जो भरोसे से चुना है, उसका सम्मान करूंगा। मैं उनके हितों की आवाज बनूंगा और स्कूल में अनुशासन, सौहार्द और सकारात्मक वातावरण बनाए रखने में हमेशा तत्पर रहूंगा।इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने अपने द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए संकल्प लिया कि वे विद्यालय के प्रत्येक कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेंगे और पढ़ाई में अनुशासन बनाए रखेंगे। देखे संतकबीरनगर से राज कुमार वर्मा 151109870

20250805190037402236864.mp4
