यूपी प्रतापगढ़। श्री हनुमान मंदिर चिलबिला तालाब पर बुढ़वा मंगलवार को हनुमान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सुबह से ही भक्तों ने पवन पुत्र हनुमान जी महाराज का पूजन अर्चन व सुंदरकांडपाठ कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने प्रभु श्री राम के अनंत भक्त श्री हनुमान जी महाराज का विधिवत पूजन अर्चन कर आरती उतारी। मंदिर में सुबह से ही भक्तों के द्वारा प्रसाद का वितरण किया जा रहा था। समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने प्रभु श्री राम भक्त हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखें एवं विश्व का कल्याण करें। हम सब भक्तों को अपने चरण शरण में लगाए रखने की कृपा करें। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट 151019049



20250805184259533417827.mp4
20250805184306158505033.mp4
2025080518431462782683.mp4