यूपी ललितपुर। थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम हंसरी से आ रही है जहां बीते रोज सोमवार की शाम को करन सिंह दुकान बंद कर रहे थे कि गांव के आधा दर्जन लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दी और उसके साथ लाठी डंडो एवं कुल्हाड़ी से मारपीट कर दी। जब वह गंभीर रूप से घायल हो गया, ग्रामीणों को आता देख वह लोग भाग निकले। परिजनों द्वारा युवक को उपचार के लिए मड़ावरा स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए थानाध्यक्ष मड़ावरा, मदनपुर सहित 6 गांव की भारी पुलिस बल और pac मौके पर पहुंची। इधर राजेन्द्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई द्वारा मारपीट करने वाले आधा दर्जन लोगों पर आरोप लगाया गया। पुलिस द्वारा तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार। देखे मड़ावरा से नीलेश कुशवाहा की रिपोर्ट 151174130
2025080516555645243310.mp4
