फास्ट न्यूज इंडिया यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी के पलिया के भाजपा विधायक रोमी साहनी का नगरपालिका में हो रहे भ्रष्टाचार और विकास कार्यों में अनियमितताओं पर एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस ऑडियो में विधायक नगरपालिका के जेई प्रदीप कुमार से बातचीत करते हुए सुने जा सकते हैं।
विधायक साहनी ने जेई से पलिया शहर की सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पार्टी की बदनामी हो रही है। जनता हाय-हाय कर रही है। ऑडियो में विधायक एक सड़क के निर्माण के बारे में पूछताछ करते हैं। जेई ने जवाब में बताया कि पुरानी ईंटें लगने के कारण भुगतान रोका गया है।
विधायक ने सड़क पर जलभराव का मुद्दा भी उठाया। जेई ने इसे नकार दिया। इस पर रोमी साहनी ने गलत भुगतान करने का आरोप लगाया। उन्होंने जेई की नौकरी फंसाने की बात कही। विधायक ने स्पष्ट किया कि अगर किसी का कमीशन लेकर भुगतान किया गया तो वे डीएम से नहीं बल्कि मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।
विधायक ने कहा, अब पानी सिर से ऊपर हो गया है। मैंने आज तक किसी का नुकसान नहीं किया, पर अब बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे धृतराष्ट्र नहीं बनेंगे।
इस मामले पर नगरपालिका के ईओ विजय बहादुर यादव ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। वे सभी सड़कों की गुणवत्ता की जांच कराएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन सड़कों पर गड़बड़ी मिलेगी, वहां के ठेकेदार का भुगतान रोककर कार्रवाई की जाएगी। रिपोट - सर्वेश कुमार 151144208
