EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

कुदौरा महादेव धाम में सावन के चौथे सोमवार को रिम झिम बरसात के मौसम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
  • 151045438 - PRADEEP MISHRA 201 4001
    05 Aug 2025 14:03 PM



 प्रयागराज के हडिया तहसील अंतर्गत थाना सराय ममरेज क्षेत्र के कुदौरा महादेव मंदिर धाम में श्रावण मास के चौथे सोमवार को थाना सराय ममरेज क्षेत्र में स्थित कुंदौरा महादेव धाम में आस्था का नजारा देखने को मिला और शिव भक्तों की अपार भीड़ मंदिर प्रांगण में उमड पड़ी। भक्तों ने बेलपत्र गंगाजल गाय का दूध दही शहद फूल माला और धूप दीप से भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया और  सुबह से लेकर देर रात तक मंदिर में हर-हर महादेव और ओम नमः शिवाय की गूंज सुनाई देती रही और मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्तों की लंबी कतारे लगने लगी और  महिलाएं पुरुष बच्चे और बुजुर्ग सभी की आंखों में आस्था की चमक थी और कलश कावर और पूजन सामग्री लेकर भक्तजन बोल बम की जयकारों के साथ मंदिर की ओर बढ़ते नजर आए एक अद्भुत दृश्य सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा मंदिर की प्रथम सीढ़ी पर एक नंदी महाराज बैठे हैं और भक्तों ने उनके पास पूजा अर्चना भी की और भारी भीड़ के बावजूद व्यवस्था चाक चौबंद रही और वही कुदौरा महादेव धाम पर पहुंचे एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और वहीं पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि कुदौरा महादेव की काफी मानता है बड़े दूर-ड्रग से लोग यहां दर्शन करने आते हैं और सुरक्षा व्यवस्था  के दृष्टिगत थाना सराय मंमरेज प्रभारी योगेश प्रताप सिंह के द्वारा मंदिर के अंदर और बाहर पुलिस की टीम लगाई गई है ताकि लोगों की चेन स्नेचिंग ना हो सके लोगों को दर्शन करने में समस्या ना हो इसलिए थाना सराय ममरेज प्रभारी योगेश प्रताप सिंह मंदिर परिषद में मौजूद रहे और वही सूत्रों से पता चला है कि प्रयागराज के थानो का हुआ मूल्यांकन और उत्तर प्रदेश पुलिस की रैंटिग में आए प्रयागराज के चार थाने जिसमें पहले स्थान पर रहा थाना सराय मंमरेज और दूसरे स्थान पर रहा। थाना एयरपोर्ट ऑर थाना हडिया रहा आखिरी स्थान पर और खुल्दाबाद और किट गंज भी रहे। लिस्ट के भागीदार और आपको बताना चाहेंगे कि  थाना सराय मंमरेज प्रभारी योगेश प्रताप सिंह का दो साल पूर्ण हो चुका है और निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई के लिए जाने जाने वाले थाना अध्यक्ष का कार्यकाल आईने की तरह बिल्कुल साफ रहा है । कोई भी विवादित कार्य उनके द्वारा नहीं किया गया। 2 साल के अंदर हुए अपराधों में अपराधी को सलाखों  के अंदर जाने में देरी नहीं लगी, ना तो मुकदमे में कोई वांछित अपराधी बचा है और क्षेत्रीय जनता की माने तो 2 साल के अंदर अपराधों में कमी आई है और कुछ घटनाएं हुई तो थाना अध्यक्ष के द्वारा त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई कर सभी को पकड़ कर जेल भेज दिया गया। ऐसे थाना सराय मंमरेज प्रभारी  के मौजूदगी में सुरक्षा व्यवस्था के साथ कुदौरा महादेव मंदिर धाम का मेला चौथे सोमवार को संम्पन्न हुआ। इस मौके पर थाना सराय ममरेज प्रभारी योगेश प्रताप सिंह व उपनिरीक्षक प्रभु नारायण व उप निरीक्षक अवनीश कुमार यादव व उपनिरीक्षक रोहित गौड उप निरीक्षक प्रिया त्रिपाठी व जिला प्रमुख विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसारक दुर्गेश शुक्ला व मंदिर परिषद के सदस्य ग्राम प्रधान दत्तेपुर कुदौरा हरिप्रसाद मिश्रा व अशोक तिवारी, बालकृष्ण तिवारी, काशीनाथ शुक्ला, जितेंद्र पांडेय, अनिल मिश्रा, हरिशंकर मिश्रा, प्रेम सागर पांडे, संगम पांडे, हरिशंकर पांडे आदि लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट - प्रदीप मिश्रा 151045438



Subscriber

187861

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश