EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

काशी की गलियों-सड़कों पर खतरा ब‍िंंदु पार कर बहने लगीं गंगा, राहत शिविरों में पहुंचे साढ़े पांच हजार लोग
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0 0
    05 Aug 2025 11:33 AM



वाराणसी। शहर के न‍िचले इलाकों में गंगा का रुख लगातार तल्‍खी की ओर है। तटवर्ती इलाकों में गंगा का पानी फैसने से लगातार न‍िचले इलाकों से पलायन हो रहा है। गंगा का रुख लगभग स्‍थ‍िर होने की ओर है। जबक‍ि बाढ़ का पानी नए इलाकों में प्रवेश करने से चुनौत‍ियां लगातार स‍िर उठा रही हैं।  सोमवार की दोपहर दशाश्वमेध घाट स्थित वीडीए प्लाजा के अन्डर ग्राउंड में गंगा का पानी घुसने से दुकानदार चिंतित हो गए हैं। गंगा में उफान और इसकी वजह से वरुणा में पलट प्रवाह की वजह से नदियों में आई बाढ़ के कारण पानी घाटों को पार कर अब गलियों और सड़कों पर बह रहा है। सोमवार सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 71.26 मीटर से 78 सेमी ऊपर था। हालांकि, जलस्तर में वृद्धि दर दो सेमी प्रति घंटा से घट कर आधा सेमी प्रति घंटा तक हो चुका है।

जबक‍ि लगातार बार‍िश होने की वजह से गंगा में प्रमुख क्षेत्रों का पानी म‍िल रहा है। जबक‍ि गंगा बैराज और कोटा बैराज का पानी पीछे से पहुंचने की वजह से प्रवाह में कोई खास कमी नहीं महसूस हो रही है। इसकी वजह से शहर के 24 मोहल्लों और 32 गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। जबक‍ि अन्‍य न‍िचले इलाकों में पानी लगातार प्रवेश कर रहा है। वाराणसी में बाढ़ की वजह से घरों में पानी घुसने से 1,182 परिवार बेघर हो गए हैं और लगभग साढ़े पांच हजार लोग विस्थापित हो चुके हैं। इनमें से 2,877 ने बाढ़ राहत शिविरों तो शेष लोगों ने अन्य ठिकानों में शरण ली है। बाढ़ के चलते 328 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फसलें जलमग्न हो चुकी हैं। शहरी क्षेत्रों में घाटों को पार कर पानी सड़कों और गलियों तक आ गया है। मणिकर्णिका घाट की गलियों में नावें चल रही हैं। दशाश्वमेध घाट स्थित गंगा सेवा निधि कार्यालय तक पहुंच गया है।

 

Hero Image

 



Subscriber

187795

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश