राजस्थान बयाना। कस्बे के विलोची मंदिर में आज श्रावण मास के चतुर्थ एवं अंतिम सोमवार को भक्तों द्वारा अपने-अपने घरों से बनाकर लाए गए पार्थेश्वर, मिट्टी के शिवलिंगों के पूजन एवं विसर्जन हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम पंडित बनवारी लाल शर्मा द्वारा शिवलिंगों का पूजन कराने के पश्चात् शिवमहापुराण कथा के सार पर प्रकाश डाला गया। तथा विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ हवन संपन्न करवाया गया।अंत में नगर परिक्रमा करते हुए भीतर बाड़ी स्थित मदान बांध में मिट्टी के शिवलिंगों का विसर्जन कर, प्रसादी वितरण की गई। इस अवसर पर सैकड़ों महिला एवं पुरुष अपने-अपने घरों से मिट्टी के शिवलिंग बनाकर विलोची मंदिर के प्रांगण में एकत्रित हुए, और शिवलिंगों के पूजन, हवन एवं आरती में सम्मलित होकर शिव कथा के सार का श्रवण किया और अंत में अपने-अपने शिवलिंगों को नगर परिक्रमा करते हुए कम बहते हुए पानी में विसर्जन किया। इस दौरान कार्यक्रम में सतीश नारंग, धर्मेंद्र चौधरी किशनलाल शर्मा पंडित बृजभूषण जगवीर सिंह भावना पटेल लीला निम्मी नेहा सोनी गुंजन रितिका शर्मा चैलसी चौधरी रामरूप शर्मा धर्मेन्द्र नेहा मोनू शर्मा आदि के साथ-साथ अनेक कार्यकर्ता एवं शिवभक्त मौजूद रहे। देखे बयाना से हरिओम उपाध्याय की रिपोट 151172499
20250804201659136873432.mp4
20250804201812517735714.mp4
20250804201918896708044.mp4
20250804202024443274507.mp4
20250804202105492267716.mp4
20250804202236169826447.mp4
