EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

डीएम ने कलेक्ट्रेट के कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यालयों में समय से आने व बैठने के दिये निर्देश
  • 151022222 - MOHIT GUPTA 200 4000
    04 Aug 2025 18:51 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज । जिलाधिकारी प्रणय सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने स्थानीय निकाय कार्यालय का निरीक्षण किया,मौके पर कार्यालय बन्द पाया गया। निरीक्षण के उपरान्त स्थानीय लिपिक 10.10 पर उपस्थित हुए। स्थानीय लिपिक को भविष्य के लिए संचेत किया कि वह समय से कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, उसके उपरांत संग्रह अनुभाग कार्यालय का निरीक्षण किया l जिसमें वी०पी० सक्सैना, सी०आर०ए० कार्यालय में उपस्थिति नही पाए गए तथा अभिषेक अग्रवाल, एसी०आर०ए उपस्थित पाए गए। अभिषेक अग्रवाल, ए०सी०आर० से सी०आर०ए० की उपस्थिति के संबंध में जानकारी की गयी,तो उनके द्वारा बताया गया कि वह उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने के लिए गए है। सी०आर०ए० को भविष्य के लिए संचेत किया, कि वह समय से कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। ई०आर०के० अनुभाग जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय ई०आर०के० कार्यालय बन्द पाया गया। भविष्य के लिए ई०आर०के० लिपिक को संचेत किया जाए कि कार्यालय में समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

भूलेख अनुभाग में संजीव कुमार, भूलेख लिपिक/सहायक अध्याप्ति लिपिक, संख्यायिकी निरीक्षण एंव राष्ट्रीय राजमार्ग से सम्बन्धित अन्य कर्मचारी उपस्थिति पाए गए। निरीक्षण के समय अभिलेखों का रख रखाब उचित ढंग से नही पाया गया। भूलेख लिपिक को निर्देशित किया गया कि वह अभिलेखों का रख रखाब सुव्यवस्थित ढंग से रखा जायें तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जायें। शस्त्र अनुभाग में राजेश प्रकाश गुप्ता, आयुध लिपिक उपस्थित पाए गए। आयुध कार्यालय के बाहर अत्यतः गंदगी व्याप्त पायी गयी। जो उचित नही है, निर्देशित किया जाता है कि तत्काल कार्यालय के अन्दर व बाहर व्यापक साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें।जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय (डूडा) के निरीक्षण के समय सुरजीत सिंह, जिला समन्वयक के अतिरिक्त परियोजना अधिकारी, डूडा एंव अन्य कोई सभी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय के निरीक्षण के समय रख-रखाव प्रथम दृष्टिया सन्तोषजनक नही पाया गया। परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वह अनुपस्थित के सम्बन्ध में अपना तथा अपने अधीनस्थ अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेकर तीन दिन के अंदर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। औषधि कार्यालय जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय औषधि कार्यालय बन्द पाया गया। औषधि कार्यालय के गेट को सूचना पट के रूप में प्रयोग कर सार्वजनिक सूचना के नोटिस चस्पा पाये गये। जो अत्यन्त ही आपत्तिजनक है। अभिहित अधिकारी औषधि को निर्देशित किया जाता है कि वह सूचना पट तैयार कर सार्वजनिक सूचना के नोटिस चस्पा करायें गेट को सूचना पट के रूप में प्रयोग न किया जायें तथा अभिहित अधिकारी कासगंज को निर्देशित किया जाता है कि वह अनुपस्थित के सम्बन्ध में अपना तथा अपने अधीनस्थ अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेकर तीन दिन के अंदर जिलाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
नजारत अनुभाग के निरीक्षण के समय राहुल अग्रवाल नाजिर सदर अनुपस्थित पाये गये। नजारत अनुभाग में एक कोने में कवाड़ा व अन्य उपयोग वस्तुयें खुले रूप में पडे हुए पाये गये। अभिलेखों का रख रखाब भी उचित ढंग से नही पाया गया। साफ-सफाई की व्यवस्था अत्यन्त खराब पाई गयी। नाजिर सदर को निर्देशित किया गया कि वह नजारत अनुभाग में पाटीशन बनाकर उसी में खुले पडे सभी सामान को व्यवस्थित ढंग से रखवाना सुनिश्चित किया जायें तथा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रकाश व्यवस्था सही ढंग से नही पायी गयी। गैलरी में जगह-जगह दीवारों पर गुटका एवं तम्बाकू के पीक के निशान पाये गये। नाजिर सदर यह सुनिश्चित करें कि दीवारों पर जगह-जगह नोटिस बोर्ड लगवाये जायें जिस पर पीक करने वाले पर कम से कम 50.00 जुर्माना लगाया जाये।
नाजिर सदर को चेतावनी दी जाती है कि वह समय से कार्यालय में उपस्थिति होकर समस्त व्यवस्थाए दुरूस्त कराना सुनिश्चित करें, पंचायत निर्वाचन कार्यालय निरीक्षण के समय पंचांयत निर्वाचन कार्यालय खुला पाया गया लेकिन सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व अन्य समस्त कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय में अभिलेखों का रख रखाब सन्तोषजनक नही पाया गया तथा साफ-सफाई की व्यवस्था भी सन्तोषजनक नही पायी गयी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) को कार्यालय में समय से उपस्थित न होने के संबंध में तीन दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें तथा अभिलेखों का रख रखाव व साफ-सफाई व्यवस्था सुव्यस्थित ढंग से रखी जायें। जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय जिला प्रोवेशन कार्यालय खुला पाया गया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था सन्तोषजनक नही पायी गयी तथा अभिलेखों का रखरखाव भी व्यवस्थित नही पाया गया। जिला पूर्ति अधिकारी कासगंज को निर्देशित किया जाता है कि वह अनुपस्थित के सम्बन्ध में अपना तथा अपने अधीनस्थ अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेकर तीन दिन के अंदर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा अभिलेखों का रख रखाव एवं साफ-सफाई व्यवस्था की उचित ढंग से रखी जाये। उक्त के अतिरिक्त कार्यालय के बाहर एक फ्लैक्स लगा हुआ है, जिस पर पुराने प्रोवेशन अधिकारी का नाम अंकित है निर्देशित किया जाता है कि उक्त फ्लैक्स को तत्काल प्रभाव से संशोधन कराकर चस्पा कराना सुनिश्चित करें।
जिला पूर्ति कार्यालय जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय कार्यालय खुला पाया गया लेकिन जिला पूर्ति अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव सन्तोषजनक नही पाया गया। साफ-सफाई भी व्यस्थित ढंग से नही पायी गयी। कार्यालय के बाहर कोने में अत्यतः ही गंदगी व्याप्त पायी गयी। जिला पूर्ति अधिकारी कासगंज को निर्देशित किया जाता है कि वह अनुपस्थित के सम्बन्ध में अपना तथा अपने अधीनस्थ अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेकर तीन दिन के अंदर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) कासगंज को निर्देशित किया जाता है कि कलक्ट्रेट से सम्बन्धित अनुपस्थित व विलम्ब से आने वाले कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर एक सप्ताह के अंदर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी न्यायिक मजूर अहमद अंसारी, उप जिलाधिकारी न्यायिक एसएन त्रिपाठी उपस्थित रहे। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222



Subscriber

187750

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश