हरदोई। हरदोई सांसद जयप्रकाश ने हरदोई नगर पालिका अध्यक्ष पर बोला जोरदार हमला, हरदोई स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से चाय पर चर्चा के दौरान हरदोई नगर पालिका अध्यक्ष पर लगाएं गंभीर आरोप निर्माण कार्यों, नाला सफाई, स्ट्रीट लाइटों की स्थापना, नगर पालिका में की गई नियुक्तियों समेत पालिका के अन्य कार्यों में भाई भतीजाबाद व अवैध धन उगाई का लगाया आरोप, उत्तर प्रदेश की तीसरी सबसे भ्रष्ट हरदोई नगर पालिका के आरोप को आज पुनः दोहराया, हरदोई नगर पालिका द्वारा कराए गए सभी निर्माण कार्यों, नियुक्तियां, स्ट्रीट लाइट समेत अन्य कार्यों की जांच जल्द ही शासन स्तर व केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों के माध्यम से करवाने की बात कही, जब से हरदोई का सांसद बना हूं अरबो रुपए के विकास कार्य को हरदोई में करवाना सुनिश्चित कराया है। यह मेरा दायित्व था मैंने कभी अपने द्वारा करायों का श्रेय नहीं लिया, क्योंकि यह मेरी संसदीय क्षेत्र की जनता के प्रति जिम्मेदारी है जबकि अन्य लोग अपने छुट भैया कार्यकर्ताओं से उपरोक्त विकास कार्यों को करवाने से संबंधित फेसबुक पर पोस्ट डलवाकर खुद को विकास पुरुष साबित करने व दूसरे को नीचा दिखाने की नाकाम कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं जो की निंदनीय है। सांसद जयप्रकाश ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के पुराने, समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ते हैं और अपनी चुनावी जीत का पूरा श्रेय भारतीय जनता पार्टी को ही देते हैं । सांसद जयप्रकाश ने कहा कि अन्य लोग यदि बहुत लोकप्रिय हैं तो वह पार्टी के अलावा निर्दल चुनाव लड़कर देख ले तो उन्हें अपनी लोकप्रियता की वास्तविकता का अंदाजा स्वतः ही हो जाएगा । सांसद जयप्रकाश ने हरदोई संसदीय क्षेत्र के अलावा हरदोई विधान सभा क्षेत्र में कराए गए विकास व निर्माण कार्यों को सिलसिलेवार गिनाते हुए उपरोक्त संबंध में प्रगति विवरण भी जारी किया । रिपोर्ट - सुधीर सिंह 151186963
