EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

33/11के0 वी0 विद्युत उपकेंद्र धनुपुर के रास्ते पर स्कूल प्रबंधक द्वारा दबंगई से गेट लगाकर किया अवरोध
  • 151045438 - PRADEEP MISHRA 200 4000
    04 Aug 2025 09:17 AM



  प्रयागराज। हंडिया तहसील अंतर्गत विद्युत वितरण उपखंड कटहरा के अधिकारी ईश्वर शरण सिंह ने बताया कि 33/11के0 वी0 विद्युत उपकेंद्र धनुपुर का रास्ते पर अवैध रूप से गेट लगा लिया गया है। जबकि रास्ता पावर हाउस के निर्माण के समय लगभग 30 से 40 वर्ष से भी पुराना है जिसका उपयोग आम जनता उपभोक्ता व पावर हाउस के उपयोग में आने-जाने एवं विद्युत सामग्री ले जाने और ले आने के लिए प्रयोग किया जाता है और वही रास्ता बंद होने से पावर हाउस में आने जाने का कोई और दूसरा रास्ता नहीं है और वहीं विद्युत उपखंड अधिकारी ईश्वर शरण सिंह यह भी बताएं कि स्कूल के प्रबंधक कमलेश कुमार यादव पुत्र राम कैलाश यादव ग्राम वनपूर्व सरायपिथ के द्वारा 33/11 विद्युत उपकेंद्र धनुपुर के रास्ते पर गेट लगाकर अरूद कर दिया गया। जिससे आम जनता उपभोक्ता को आने जाने में परेशानी हो रही है जिससे विभागीए राजस्व वसूली एवं विद्युत आपूर्ति में प्रतिकूल असर पड़ रहा है, साथ ही पावर हाउस में कोई भी फाल्ट होने पर विद्युत सामग्री पहुंचाने में संभव नहीं होगा और विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकती है और  उन्होंने यह भी बताया कि लिखित तहरीर थाना प्रभारी हडिया को दे दिया गया है और एसडीएम हडिया को भी लिखित तारीख दे दिया गया है अगर विद्युत उपकेंद्र धनुपुर के रास्ते से गेट को नहीं हटवाया जाता तो विद्युत उपकेंद्र धनुपुर में कोई भी फाल्ट हो जाने पर विद्युत सामग्री पहुंचना संभव नहीं होगा और मरमती का कार्य नहीं हो पाएगा। जिससे राजस्व प्रभावी तो हो रहा है।  जिससे उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं और सरकार का नुकसान हो रहा है और जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो जाएगी । रिपोट - प्रदीप मिश्रा 151045438



Subscriber

187793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश