बयाना- प्रमुख सामाजिक संस्था श्री कल्याण फाउंडेशन की ओर से आज वेयर हाउस रोड स्थित, भानी महल जानकीपुरम में द्वितीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बारिश के बावजूद रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ शिविर में भागीदारी निभाई। महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फाउंडेशन के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 177 लोगों ने रक्तदान किया। इससे पहले सुबह स्थानीय विधायक डॉ. ऋतु बनावत, बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल व मनोज भारद्वाज, जिला अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष सीए अतुल मित्तल, उप जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. भरत मीणा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर की विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर विधायक बनावत ने कहा कि रक्तदान के जरिए हम रोती हुई मानवता के चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकते हैं। ऐसे में हमें अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भागीदारी निभाकर मानव कल्याण की भावना के साथ रक्तदान करना चाहिए। फाउंडेशन के सचिव रमन धाकड़ ने बताया कि शिविर में जिला आरबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रहण का कार्य किया किया। रजिस्ट्रेशन के लिए दो काउंटर बनाए गए। रक्तवीरों को फाउंडेशन की ओर से सम्मान पत्र सौंपे गए। तथा अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। इस अवसर पर फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष किशनचंद गुप्ता, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष राजाराम उपाध्याय, पेंशनर समाज अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, डॉ टीएस वर्मा, पार्षद मणि अग्रवाल अपनाघर समिति अध्यक्ष योगेश सर्राफ आदि के साथ-साथ रक्त संग्रहण टीम के सदस्य, फाउंडेशन के अनेकों कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
20250803204422221536701.mp4
2025080320472317635075.mp4
