फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया कासगंज l क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में जनपद में चलाये जा रहे विशेष अभियान मिशन “SECURE JOURNEY” के अन्तर्गत प्रभारी यातायात लक्ष्मण सिंह द्वारा मय टीम जनपद के न्यू पुलिस लाइन रोड़ व सोरों गेट पुलिस चौकी के पास अभियान चलाकर चैकिंग की गयी । चैकिंग के दौरान दो पहिया वाहन सवार जिन पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगणों द्वारा हेलमेट नहीं लगाया गया उनके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए 10 पुलिसकर्मियों के चालान किये गये । इसी क्रम में जिन भारी वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप नहीं थे,उन वाहनों पर यातायात पुलिस द्वारा रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया । अभियान के दौरान प्रभारी यातायात जनपद कासगंज द्वारा आमनागरिकों व पुलिसकर्मियों एवं वाहन चालकों को जागरुक करते हुए अवगत कराया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट लगायें तथा भारी वाहनों पर गाड़ी के आगे सफेद कलर का रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप, वाहन के बांये एवं दाहिने पीले कलर का रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप एवं वाहन के पीछे लाल कलर का रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगायें एवं सभी जनपद वासियों से अपील है कि मिशन “SECURE JOURNEY” अभियान को सफल बनाने में कासगंज पुलिस का सहयोग करें साथ ही सभी यातायात नियमों का पालन करें व अपने आस-पास के लोगों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरुक करें । रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
