कांस्टेबल प्रवीण ने किया रक्तदान संस्थान की सूचना पर रक्तदान
रक्तदान संस्थान पूरे देश में कर रही अत्यंत सराहनीय कार्य- आरपीएफ प्रभारी
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय की सूचना पर आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर बलीपुर प्रतापगढ़ के रक्त केंद्र में ओ पॉजिटिव रक्त की कमी के चलते आरपीएफ प्रतापगढ़ के प्रभारी अनिल कुमार उम्र 37 वर्ष निवासी आरपीएफ कार्यालय रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़ द्वारा तुरंत आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर बलीपुर प्रतापगढ़ जाकर स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। साथ ही साथ उनके सहकर्मी कांस्टेबल प्रवीण कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी आरपीएफ कार्यालय रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़ द्वारा भी अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। समस्त रक्तदाताओं को संस्थाध्यक्ष द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आरपीएफ प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय समाज के लिए अत्यंत सराहनीय कार्य कर रहे हैं। विगत कई बार हमने स्वयं इनके माध्यम से रक्तदान किया है। सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से पता चलता रहता है कि प्रतापगढ़ जनपद समेत पूरे प्रदेश व देश के विभिन्न क्षेत्रों में रक्तदान संस्थान जरूरतमंदों को नि:शुल्क रक्त प्रदान करवाकर उनका जीवन बचाने का कार्य कर रही है। जिसके लिए हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए ईश्वर से कामना करते हैं कि संस्थान परिवार ऐसे ही उत्तरोत्तर प्रगति करता रहे। इस मौके पर निर्मल पांडेय, आशा ब्लड बैंक के संचालक अमित सिंह, मनु राधा, अंतिमा विश्वकर्मा, आकाश कुमार, राजेंद्र यादव समेत कई लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049


